ऑनलाइन इन्टरनेट से हर महीने कमायें 20 से 30,000 रूपए तक !! ये हैं तरीके



करोड़ों लोग इन्टरनेट चला रहे हैं और रोज अपना बहुत सा समय इन्टरनेट पर व्यतीत करते हैं, तो आप भी थोड़ी मेहनत और थोडा स्मार्ट वर्क करके हर महीने 500 से 1000 डॉलर तक कमा सकते हैं यानि भारतीय रुपयों में लगभग 30 हजार से 60 हजार रूपए तक. दरअसल भारत अब दुनिया में सबसे ज्यादा इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों का देश है, और ये संख्या बढती ही जा रही है, और आपने सुना होगा की जहाँ भीड़, वहां बिज़नस, यानि पैसा, तो आपके मन में भी कई बार आता होगा कि मेरे पास समय है और इन्टरनेट भी, तो ऐसा कौन सा काम किया जाये जिससे पैसा कमाया जा सके, तो आज हम आपको उन सभी ऑनलाइन तरीकों के बारे में बता रहे हैं जहाँ से आप पैसा कमा सकते हो , तो चलिए एक एक करके शुरू करते हैं


ब्लॉग 

ब्लॉग एक किस्म की वेबसाइट की तरह होती है, यह इन्टरनेट पर एक पेज होता है जिस पर लोग आकर जानकारी पढ़ते हैं, आप किसी खास विषय पर ब्लॉग बना सकते हैं, ब्लॉग बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस आपको जाना है Blogger, Wordpress जैसी वेबसाइट पर जहाँ आपको मिलती है फ्री वेबसाइट | बस अपनी मनपसंद थीम चुनें, अपने ब्लॉग का एक अच्छा सा नाम रखें और शुरू करें ब्लॉग लिखना | अगर आपका ब्लॉग इंटरेस्टिंग हुआ तो उस पर लोग आना शुरू करेंगे और आप उस ब्लॉग/वेबसाइट पर गूगल एडसेंस के द्वारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं |


कंटेंट राइटिंग

अगर आपको ब्लॉग बनाने की तकनीकी जानकारी नहीं है और आप ब्लॉग को चलाने और सँभालने में रूचि नहीं रखते तो आप किसी और ब्लॉग के लिए कंटेंट लिख सकते हैं, कंटेंट मतलब वो पोस्ट या जानकारी जो ब्लॉग पर लिखी जाती है, ब्लॉग बनाने वाला या चलाने वाला व्यक्ति आपको जानकारी लिखने के लिए यानि कंटेंट राइटिंग के लिए शुल्क अदा करता है | यह बिलकुल उसी तरह है जैसे एक लेखक अखबार के लिए स्वतंत्र रूप से लेख लिखते हैं और उन्हें इसके लिए मेहनताना मिलता है, वैसे आपको इन्टरनेट पर हजारों वेबसाइट मिल जाएँगी जहाँ पर आप कंटेंट राइटर बन सकते हैं जैसे की कंटेंट मार्ट (ContentMart) और Truelancer आदि बहुत सी वेबसाइट से आप संपर्क कर सकते हैं


 यु ट्यूब चैनल बनाकर 

आप सब ने youtube का नाम भी सुना होगा और हर रोज आप उस पर ढेरों विडियो भी देखते होंगे, आप भी अपना खुद का चैनल बनाकर और उस पर इंटरेस्टिंग विडियो डालकर लाखों रूपए महिना कम सकते हैं, आप किसी भी विषय पर जैसे टेक्निकल, खान-पान , डांस, टीचिंग आदि पर अपना चैनल बना सकते हैं और ना केवल पैसे कम सकते हैं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस भी हो सकते हैं, बस आपको चाहिए एक अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन, एक माइक, एक अच्छा सा आईडिया जिस पर आप विडियो बना सकें, और कुछ क्रिएटिव करने का जूनून | Youtube चैनल  के लिए ये हैं स्टेप 
  • · सबसे पहले Youtube पर अपना channel बनाये। 
  • · एक unique और छोटा नाम रखें 
  • · Youtube channel art लगायें 
  • · Youtube logo लगायें 
  • · Youtube वीडियो बनाये और उसे upload करें। 
  • · Youtube video custom thumbnail का इस्तेमाल करें 
  • · Title, tag, description में keyword का इस्तेमाल करें 
  • · Video को social media पर प्रोमोट करें। 
  • · 1000 subscriber बनायें | 
  • · 4000 घंटे तक चैनल के विडियो देखने की शर्त पूरी करें | 
  • · अब अपने youtube channel को मोनेटाइज करें |

एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नस आज के समय में सबसे ज्यादा बढ़ने वाला काम है, जैसे आपने प्रॉपर्टी डीलर को देखा होगा, जो जमीन बेचने और खरीदने वाले के बीच में व्यापार करता है, उसी तरह एफिलिएट मार्केटिंग में भी जब आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या youtube चैनल द्वारा किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हो, और उसका लिंक देते हो, तो आपकी वेबसाइट, ब्लॉग या चैनल पर आने वाला व्यक्ति जब उस लिंक पर क्लिक करके वेबसाईट पर जाकर सामन खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है, यानि आपने एक बार मेहनत की, और उसका फल आपको बार बार मिलेगा, जब भी कोई उस पर क्लिक करके खरीदारी करेगा तो आपके अकाउंट में पैसे आयेंगे, इस प्रकार एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नस बहुत से लोगों को खूब कमाई दे रहा है, अगर आपको इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो कृपया हमें कमेंट में लिखें अपने मोबाइल नंबर के साथ |


E book लिखकर ऑनलाइन सेल करें

अगर आपको किसी विषय पर महारात हासिल है तो आप उस विषय पर एक E-Book Publish कर सकते हैं जिसे आप ऑनलाइन सेल कर सकते हैं, E-Book असल में एक किताब होती है जिसकी पीडीऍफ़ फॉर्मेट बनाकर आप उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं कुछ वेबसाइट जैसे Amazon, Google Books, Instamojo पर आप अपनी ebook को बेच सकते हैं और मुनाफा कम सकते हैं, अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम से यह फीचर चलाती है। इसमें कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है। इसकी बिक्री पर लेखक को 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है। आप विभिन्न विषयों जैसे खाना बनाना सिखाना, एथिकल हैकिंग, आयुर्वेद के नुस्खे, हेल्थ , जादू के टोटके, हाथ की सफाई, कंप्यूटर सिखाना, जनरल नॉलेज जैसे अपने मनपसंद विषयों पर एक Ebook लिखकर उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं, तो आज ही लिखना शुरू करें (इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कमेंट में लिखें )


फ्री लांसर के रूप में कार्य करके

यदि कोई पूछे कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम जल्दी से पैसे कमा सकें, तो वो है freelancing. तो चलिए freelancing को अच्छी तरह से समझ लेते हैं. यदि किसी व्यक्ति में कोई टैलेंट है, कोई कला है वो उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए इस्तेमाल करे और वो दूसरा व्यक्ति उसके बदले में पैसे दे, इसे ही freelancing का नाम दिया जाता है. अब freelancing बहुत तरह की हो सकती है. कहने का मतलब है कि, चाहे कैसा भी काम हो, content writing का, designing का, SEO का, link building का, video making का ये सब freelancing में शामिल है.

तो यदि आप में भी कोई ऐसी ही कला है तो आप भी freelancing करके ढेरों कमा सकते हैं. Already बहुत से लोग freelancing business कर रहें है और freelancing का business आजकल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इसे बढ़ावा देने के लिए बहुत बड़ी-बड़ी companies और freelancing websites भी establish हुईं हैं. www.odesk.com और www.elance.com . जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में भी शामिल है। इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होता है। एक बार रजिस्टर होने के बाद आप साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रेक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है। 

फ्रीलांसिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है, जो रेगुलर एंप्लॉयमेंट छोड़कर फ्रीलांसिंग में किस्मत आजमा रहे हैं। ये लोग अपने हिसाब से काम करना चाहते हैं। उन्हें सुबह 9 से शाम 5 बजे की रूटीन नौकरी पसंद नहीं है। इस तरह के प्रोफेशनल्स अपनी शर्तों पर काम करते हैं। फ्रीलांसिंग से आपको अपनी शर्तों पर काम करने की आजादी मिलती है, लेकिन यह फूलों की सेज नहीं है। अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। आप तभी कामयाब फ्रीलांसर माने जाएंगे, जब आपको इससे रेगुलर इनकम हो। इंटरनेट की वजह से टीचर्स, डेटा एनालिस्ट्स, आईटी प्रोफेशनल्स और मनीष जैसे कॉरपोरेट ट्रेनर के लिए फ्रीलांसिंग के मौके बने हैं। आप सिर्फ फ्रीलांस काम अपने शहर या देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी कोने से हासिल कर सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक Freelancer.com का हर तीसरा यूजर भारत से है। यह अमेरिका बेस्ड वेबसाइट है, जो फ्रीलांसर्स को असाइनमेंट हासिल करने में मदद करती है और डील होने के बाद कुछ रकम कमीशन के तौर पर लेती है।


OLX द्वारा पुराने सामन खरीद बेच कर कमाई

यह कमाई का एक स्मार्ट तरीका है, बहुत से लोगों ने इस स्मार्ट तरीके को अपनाया है, आपको बस OLX वेबसाइट पर जाना है जहाँ लोग अपना पुराना सामान बेचते और खरीदते हैं, वहां जाकर आप ऐसे सामन को खोजें जिसे सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है लेकिन उसकी बाजार कीमत ज्यादा है, बहुत से लोग अपने सस्ते सामान से छुटकारा पाने के लिए अपने पुराने सामान जैसे मोबाइल, मोटर साइकल , गाड़ी, फर्नीचर आदि सस्ते दामों पर बेच देते हैं, और बहुत से लोग उन्हें खरीदकर उसे थोडा सा साफ़ सुथरा करके उसे ऊँचे दामो पर बेचते हैं, यह काम यक़ीनन आपको फायदा देगा और इसमें बहुत कुछ ज्ञान की आवश्यकता भी नहीं है, बस आपको थोडा सामान की असली कीमत का अंदाजा लगाना आना चाहिए |

तो आपके सामने यह कुछ प्रमुख ऑनलाइन काम हैं जिनके द्वारा लाखों लोग, स्टूडेंट, गृहणियां अपने पार्ट टाइम का इस्तेमाल करते हुए हजारों डॉलर प्रति महिना कमा रहे हैं, इसके आलावा इन्टरनेट द्वारा काम के और अधिक तरीके जानने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, पोस्ट अच्छी लगी हो तो

शेयर करें - सब्सक्राइब करें 


Comments