नया ड्राइविंग लाइसेंस | New Driving Licence in India | New Motor Vehicle Act


New Driving Licence in India after 1 October 2019

New Driving Licence in India after 1 October 2019
DL New Design in India


New DL- New RC- New 
Motor Vehicle Act

1 सितंबर, 2019 से भारत में पुराने Motor Vehicle Act 1988 के स्थान पर अब New Motor Vehicle 2019 लागु हो गया है, जिसके बाद ट्रैफिक नियमों में बहुत बदलाव हुए हैं | जहाँ एक और पुरे देश में New Traffic Rules की चर्चा चल रही है वहीँ अब सरकार आपके ड्राइविंग लाइसेंस को भी बदलने वाली है |

New Driving Licence in india

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस के मानकीकरण के बारे में अक्टूबर में एक Draft अधिसूचना जारी की थी और 30 नवंबर तक इस  संबंध में टिप्पणियां मांगी थीं। 

Draft अधिसूचना के अनुसार, नया ड्राइविंग लाइसेंस जुलाई 2019 से मान्य होगा और "स्मार्ट कार्ड" होगा।

अब पुरे देश में सभी ड्राइवरों के लिए एक जैसा यूनिक ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (New DL and RC in India) होगा | दरअसल, सरकार Driving Licence and RC से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रही है और ये नियम 1 अक्टूबर, 2019 से लागू होंगे ।

पहले जहाँ New Motor Vehicle Act का मकसद लोगों को परिवहन नियमों के बारे में जागरूक करना था तो वहीँ अब New Driving Licence and RC का मकसद पुरे भारत में सबके लिए एक जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लागु करना है, इससे जहाँ परिवहन से जुड़े कागजात में एकरूपता आएगी वहीँ इसकी सुरक्षा पर भी बहुत ध्यान दिया गया है

Features of New Driving Licence and RC

नए ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में माइक्रोचिप और क्यूआर कोड दिए जाएंगे । इस QR Code के जरिए किसी भी लाइसेंस या RC को कभी भी वेरीफाई किया जा सकेगा । 

सभी ड्राइविंग लाइसेंस के पीछे इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर अंकित किया जाएगा और ट्रैफिक पुलिस को QR Code को स्कैन करने के लिए हैंडी ट्रैकिंग डिवाइस भी दी जाएगी ।

Security of New Driving Licence and RC

इसके अलावा सुरक्षा के लिए इनमे एक चिप दी जाएगी जिससे इनसे जुड़ा डाटा पढने में आसानी होगी और इसकी डुप्लीकेट कॉपी बनाकर दुरूपयोग करने वालों को रोकने में भी मदद मिलेगी | 

अभी तक भारत के हर राज्य में DL and RC अलग-अलग होता हैं, लेकिन इस नियम के लागू होने के बाद देशभर में सबका ड्राइविंग लाइसेंस एक जैसा होगा और सभी DL and RC का रंग भी एक जैसा होगा जिससे इन दस्तावेजों में एकरूपता आएगी |

Comments