JIO फ़ोन से चलायें केबल टीवी

Jio Phone को टीवी से कनेक्ट करने का आईडिया जबरदस्त है क्योंकि Jio मोबाइल फ़ोन इंडिया का सबसे सस्ता ऐसा मोबाइल फ़ोन है जिसको आप TV से कनेक्ट करके अपने जिओ फ़ोन की मदद से अपने TV पर Live सभी चैनल देख सकते हैं 


इस Post में हम आपको बताने वाले हैं कि जब अपने जिओ फ़ोन का इस्तेमाल एक फ़ोन के साथ साथ उसे टीवी पर कनेक्ट करने में कैसे कर सकते हैं और इन्टरनेट पर मौजूद प्रीमियम कंटेंट कैसे देख सकते हैं 

जैसा की हम सबको पता ही है की जिओ के मोबाइल फ़ोन के साथ किसी भी प्रकार की टीवी या मीडिया केबल नहीं आती, तो हमें इसके लिए अपने टीवी के मुताबिक मीडिया केबल खरीदनी होगी और एक जिओ एडाप्टर, जिओ फ़ोन से कनेक्शन के लिए दो तरह की मीडिया केबल मार्केट में उपलब्ध है:-

·         RCA केबल
·         HDMI केबल
RCA Cable :- अगर आपका TV Normal यानि पुराने Type का हैं और LED नही है तो आपको Jio Media RCA Cable खरीदनी होगी,से आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दूकान से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं, यह केबल आपको 200 रूपए से लेकर 1500 रूपए तक में मिलेगी, लेकिन आप अच्छी क्वालिटी के लिए सस्ती केबल ना खरीदें, ये सिर्फ एक बार की इन्वेस्टमेंट है जिसमे समझोता न ही करें तो बेहतर होगा |

HDMI CABLE



HDMI Cable :-  अगर आपके पास LED टीवी  है तो आपको खरीदनी होगी Jio HDMI Media Cable,से भी आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दूकान से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं, यह केबल आपको 200 रूपए से लेकर 700 रूपए तक में मिलेगी (क्वालिटी से समझौता ना करें)



Jio Phone को अपने टीवी से कनेक्ट करें 

सबसे पहले HDMI Cable को अपने LED टीवी से और जिओ एडाप्टर से कनेक्ट  करें , और फिर इस Adapter को आप अपने Jio फ़ोन से USB केबल के माध्यम से कनेक्ट करें


RCA Cable with TV


अब आपके LED स्क्रीन पर एक सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होगा (आपका इंटरनेट On होना चाहिए), इसमे 1 से 2 मिनट तक का समय लग सकता है , जैसे ही ये सॉफ्टवेयर install होता है तो आप अपने मोबाइल में जिओ टीवी चलायें और जो चैनल देखना चाहते हैं उसे प्ले करें और बिंगो....
यही प्रोसेस RCA केबल का है जिसको आप बहुत ही आसानी से अपने टीवी  से कनेक्ट करके अपने Tv पर देख सकते हैं
JioTV एप में लगभग 100 चैनल दिए गए हैं। हालांकि JioTV को एक्सेस करने के लिए आपको प्रति महीना जिओ इन्टरनेट का रिचार्ज करवाना होगा | इस प्लान में वॉयस कॉल और डाटा सर्विस भी है।

शेयर करें - सब्सक्राइब करें  

Comments